नई नवेली भाभी का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया था देवर अर्जुन ने


20 फरवरी को मोहित मारवाह और अंतरा की शादी में बॉलीवुड को फिर एक साथ आने का मौका मिला था।बतादें इस शादी में सेलिब्रिटी की शादी के जैसे मशहुर हस्तियों का जमावड़ा लगा था। नई नवेली भाभी का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया था देवर अर्जुन ने Third party image reference कपूर खानदान के भतीजे की इस शादी में सभी कपूरर्स ने शिरकत की।इतना ही नहीं पुरी कपूर फैमिली इस शादी को इंजोय करती नजर आई।बता दें इस शादी में करण जौहर से लेकर मनीष मल्होत्रा तक के मशहुर प्रोड्यूसर डिजाइनरों ने शादी में अपनी मौजुदगी पेश की। Third party image reference इस शादी के बाद कपूर खानदान ने अपनी नई बहु का स्वागत किया।स्वागत में बॉलीवुड अभिनेता औऱ मोहित के कजिन भाई अर्जुन कपूर ने भाभी का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया। Third party image reference अर्जुन ने ना सिर्फ शादी में रहकर शादी को यादगार बनाया बल्कि शादी के बाद ट्वीटर पर भी शादी का समां बांधे रखा।अर्जुन कपूर ने भाभी अंतरा मारवाह को स्पेशल ट्वीट करके उनका स्वागत किया। Third party image reference अर्जुन ने ट्वीटर पर लिखा-अंतरा मोतीवाल आपका कपूर फैमिली में स्वागत है आप मेरी दोस्त हो औऱ साथ ही मेरी स्टाइलिश भी औऱ अब आप हमारे परिवार का हिस्सा भी।इसके बाद अर्जुन लिखते है मोहित मारवाह भाभी जैसे इस तस्वीर में मुस्कुरा रही है आप ध्यान रखें ये ऐसे ही मुस्कुराती रहे। Third party image reference

Comments