22 अप्रैल को असमी रिती रिवाजों से शादी के जोड़े में बंधने वाले मशहुर मॉडल औऱ फिटनेस अभिनेता मिलिंद सोमान औऱ असमी बाला अंकिता ने अपनी शादी के बाद पहली बार किसी तस्वीर में साथ दिखाई दिए।
देखें शादी के बाद की पति पत्नी बने मिलिंद अंकिता की तस्वीरें
Third party image reference
बता दें दोनो ने असमी रिती रिवाजों से शादी की है इस शादी में दोनों के करीबीं रिश्तेदारों ने शिरकत की।वही शादी के बाद दोनों अपना हनीमून मनाने भी हवाई निकल गए थे।
Third party image reference
पहली नजर में हुए इस प्यार को जानने के लिए मिलिंद अंकिता ने करीब 4 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था।इसके बाद हीदोनों लाइमलाइट में आए औऱ दोनो ने ना सिर्फ खुद बल्कि अपने घर वालों को भी अपने इस प्यार के बारें में बताया।
Third party image reference
शादी के बाद अंकिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मिलिंद के साथ अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे की तरफ देखते नजर आ रहे है।
Third party image reference
देखने में ये तस्वीर जितनी खुबसूरत लग रही है असल में दोनों का प्यार भी उतना ही खुबसूरत है।भले ही दोनो के बीच उम्र दराज हो लेकिन उससे इनके प्यार पर कोई असर नहीं पड़ता है दोनों को देखकर लगता है दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते है।
Comments
Post a Comment