कुछ देर बाद इस्तीफा दे सकते है येदियुरप्पा! तैयार किया 13 पन्नों का इमोशनल भाषण


बुकानकेरे सिद्दलिंगप्पा येदियुरप्पा, यानी बीएस येदियुरप्पा गुरुवार को कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं, और यह मुख्यमंत्री के रूप में उनका तीसरा कार्यकाल है, जिसे लेकर राजनैतिक हलकों में हंगामा लगातार जारी है... विधानसभा चुनाव में 104 सीटें जीतकर BJP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई, और कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार को गद्दी छोड़नी पड़ी... लेकिन नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने नई चाल चली, और सिर्फ 78 सीटों पर जीतने के बावजूद 38 सीटें हासिल करने वाले JDS गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया, ताकि BJP को सत्ता से दूर रखा जा सके... कुछ देर बाद इस्तीफा दे सकते है येदियुरप्पा! तैयार किया 13 पन्नों का इमोशनल भाषण Third party image reference कुछ ही घंटो बाद कर्नाटक में यह साफ़ हो जायेगा कि, भाजपा की सरकार बनेगी या कांग्रेस-जेडीएस की। गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार आज शाम 4 बजे सीएम येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। नवनियुक्त विधानसभा स्पीकर बोपैया के समक्ष बहुमत साबित करना होगा। Third party image reference अभी कर्नाटक विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलवाई जा रही है। खबर आ रही है कि, कांग्रेस के दो विधायक शपथ लेने के बाद से ही गायब है। भाजपा अभी भी पुरे विश्वास के साथ दावा कर रही है कि, वे सरकार में बने रहेंगे और बहुमत साबित कर देंगे। Third party image reference - येदियुरप्पा ने 13 पन्नो का इमोशनल भाषण लिखा है। सीएम येदियुरप्पा पद से इस्तीफा दे सकते है। इसका एक ही करना है बहुमत। सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित की गई। कर्नाटक के डीजीपी भी होटल में मौजूद। होटल गोल्ड फिंच में मिले कांग्रेस के दोनों विधायक। होटल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई। कांग्रेस ने एक और ऑडियो क्लिप जारी किया। ऑडियो में मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा के बेटे विजयेंद्र कांग्रेस के एक विधायक की पत्नी को फोन कर रिश्वत देने की बात कह रहे हैं।

Comments