Posts

पहली बार करवाते समय क्यूँ रोतीं हैं लड़कियाँ ?

नीचे देखे उस लड़की का पूरा वीडियो loading... वैसे तो लड़कियां अक्सर अपनी इच्छाओं को दबाने में कामयाब रहती हैं। पुरूष तथा महिलाओं के आपसी रिश्ते के बीच सेक्सी एक ऐसी प्रक्रिया है जिनका दोनों को आनंद आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कियां पहली बार प्रेम संबंध स्थापित करने के बाद सेक्स करने में काफी कतराती हैं। जी हां, महिलाएं पहली बार सेक्स करने में काफी कतराती हैं। संभोग का समय उन महिलाओं के लिए और अधिक कठिन हो जाता है। जो महिलाएं पहली बार प्रेम संबंध स्थापित करने वाली होती हैं। इसी के चलते महिलाएं सेक्स जैसी प्रक्रिया का भरपूर आनंद नहीं ले पाती हैं। अब आप जानना तो जरूर चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्या होता है कि जिससे पहली बार सेक्स करने के दौरान महिलाएं इतना रोती हैं। अधिकतर ऐसा देखा जाता है कि सेक्स को गलत तरीके से पेश किया जाता है। जो महिलाएं अभी तक सेक्स प्रक्रिया से अंजान होती हैं वे ऐसे ही सेक्स के बारे में बातें जैसे अधिक दर्द होना ब्लडिंग आना इस तरह की बातें सुनकर ही काफी घबरा जाती हैं। सेक्स को लेकर उनके मन में पहले से ही डर बैठ जाता है। जब सेक्स का समय आता है तो उन्हें व...

नई नवेली भाभी का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया था देवर अर्जुन ने

20 फरवरी को मोहित मारवाह और अंतरा की शादी में बॉलीवुड को फिर एक साथ आने का मौका मिला था।बतादें इस शादी में सेलिब्रिटी की शादी के जैसे मशहुर हस्तियों का जमावड़ा लगा था। नई नवेली भाभी का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया था देवर अर्जुन ने Third party image reference कपूर खानदान के भतीजे की इस शादी में सभी कपूरर्स ने शिरकत की।इतना ही नहीं पुरी कपूर फैमिली इस शादी को इंजोय करती नजर आई।बता दें इस शादी में करण जौहर से लेकर मनीष मल्होत्रा तक के मशहुर प्रोड्यूसर डिजाइनरों ने शादी में अपनी मौजुदगी पेश की। Third party image reference इस शादी के बाद कपूर खानदान ने अपनी नई बहु का स्वागत किया।स्वागत में बॉलीवुड अभिनेता औऱ मोहित के कजिन भाई अर्जुन कपूर ने भाभी का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया। Third party image reference अर्जुन ने ना सिर्फ शादी में रहकर शादी को यादगार बनाया बल्कि शादी के बाद ट्वीटर पर भी शादी का समां बांधे रखा।अर्जुन कपूर ने भाभी अंतरा मारवाह को स्पेशल ट्वीट करके उनका स्वागत किया। Third party image reference अर्जुन ने ट्वीटर पर लिखा-अंतरा मोतीवाल आपका कपूर फैमिली में स्वागत है आ...

कर्नाटक चुनाव 2018 : कर्नाटक में वीजेपी की हुई हार, येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

येदियुरप्पा ने अपने भाषण के दौरान किया इस्तीफा का एलन। कर्नाटक 2018 में वीजेपी ने बोल था की मई अपना बहुमत साबित करुगा। सुप्रीमकोर्ट ने दिया था एक दिन का समय और उसमे येदियुरप्पा को साबित करना था 111 शीट लेकिन नहीं कर पाए वो पूरा बहुमत हासिल। उन्होंने ये भी कहा की गठबंधन की सरकार बहुत दिन तक नहीं चलेगी। कर्नाटक चुनाव 2018 : कर्नाटक में वीजेपी की हुई हार, येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा Copyright Holder: Likeme मै फिर से जनता से मिलूंगा और कुछ ही दिन में यहां फिर से चुनाव होगा और मै पूर्ण बहुमत से अपना सरकार बनाऊंगा। सुप्रीमकोर्ट के बाद वो राज्यपाल को अपनी इस्तीफा सौपेंगे। Copyright Holder: Likeme अगर आप और भी इसी तरह की न्यूज़ डेली पढ़ना चाहते है तो हमारे चेंनेल को फॉलो ज़रूर करे।अगर न्यूज़ अच्छी लगी हो तो लाइक कीजिये कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करिए धन्यवाद।

SRH VS KKR: क्या लगता है विदेशी कप्तान देसी कप्तान को हरा पाएगा

SRH VS KKR: क्या लगता है विदेशी कप्तान देसी कप्तान को हरा पाएगा Third party image reference हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज इस आईपीएल का ५४वा मैच खेला जाएगा। एक तरफ जहां सनराइज हैदराबाद की कमान केन विलियमसन ने संभाल रखी है तो दूसरी तरफ केकेआर की कमान इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने संभाल रखी है तो आज देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या विदेशी कप्तान देसी कप्तान दिनेश कार्तिक को टक्कर दे पाएगा। आपको क्या लगता है आज दिनेश कार्तिक केन विलियमसन को हरा पाएंगे कमेंट में जरूर बताइएगा। आज का मैच दिनेश कार्तिक के लिए जीतना काफी बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर दिनेश कार्तिक यह मैच जीत जाते हैं तो वह अंतिम चार में पहुंच जाएंगे और अगर यहां से वह मैच गवा देते हैं तो अंतिम चार में पहुंचने के लिए काफी संकट में पड़ जाएंगे। इसलिए आज दिनेश कार्तिक को विदेशी कप्तान को पटकनी देनी ही होगी नहीं तो उनके लिए यह बहुत ही महंगा पड़ सकता है। Third party image reference आज के मैच में किस कप्तान का रहेगा बोलबाला Third party image reference जैसा कि आप सब जानते हैं केन विलियमसन ने हैदराबाद की टीम क...

सितारे जिनकी मौत पर आज भी नहीं है लोगों को विश्वास, इनकी मौत एक राज बनकर रह गई Back To Bollywood 2018-05-19 14:40:38

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में ऐसे कई राज हैं जिन पर आज भी लोग विश्वास नहीं करते हैं. ऐसी कई छोटी-बड़ी अभिनेता है छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर जिनकी मौत एक रहस्य बनकर रह गई. तो चलिए दोस्तों आज हम कुछ ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में जानते हैं जिनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है,जो असमय काल के गाल में समा गई. प्रत्यूषा बनर्जी सितारे जिनकी मौत पर आज भी नहीं है लोगों को विश्वास, इनकी मौत एक राज बनकर रह गई Third party image reference प्रत्यूषा बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. टीवी सीरियल बालिका वधू से फेम पाने वाली प्रत्युषा बनर्जी की रहस्यमई मौत ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आज भी लोगों को विश्वास नहीं होता कि बालिका वधू की नायिका की अकाल मृत्यु हो गई है. प्रत्यूषा बनर्जी की मौत ने आशिक कई सवाल खड़े किए थे जिनका जवाब आज भी किसी के पास नहीं है. जिया खाना Third party image reference साल 2013 में 25 वर्षीय बेटी से अमेरिकी अभिनेत्री जया ने अपने घर की छत से लगे पंखे से लटकी हुई पाई गई थी. छोटी सी उम्र में ही जिया मे बॉलीवुड जगत में बहुत नाम कमाया उन्हो...

फौजी पति को धोखा दे रही थी पत्नी, पति ने रंगे हाथ पकड़ा और फिर जो हुआ

फौजी पति को धोखा दे रही थी पत्नी, पति ने रंगे हाथ पकड़ा और फिर जो हुआ loading... ग्वालियर। शिवपुरी के पिछोर के ग्राम मानपुर में रहने वाली एक युवती को पड़ोस में ही रहने वाले युवक से प्यार हो गया। बाद में युवती के परिजनों ने उसकी शादी भोपाल में काम कर रहे पिछोर के एक युवक से कर दी। जिससे उसका प्रेमी नाराज हो गया और पुराने वीडियो वायरल की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करने लगा। बीते दिनों युवती जब अपने मायके आई तो युवक ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे रेप कर दिया। बाद में वह फिर से महिला से रेप का प्रयास करने लगा जिस पर महिला ने विरोध जताया तो उसने वीडियो वायरल कर दी। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में की जहां पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछोर के मानपुर निवासी प्रशांत पुत्र रामगोपाल लोधी पास के गांव हिम्मतपुर मजरा सापाई में रहने वाली एक युवती को कई सालों से परेशान कर उससे अवैध संबंध बनाना चाहता था।चूंकि प्रशांत युवती का दूर का रिश्तेदार था तो युवती ने उसे कई बार समझाया कि ऐसा संभव नही है। इसके बाद युवती का विवाह हो गया। जून २०१६ में जब युवती ...

शादी के बाद पहली बार आनंद के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई सोमन कपूर

शादी के बाद पहली बार आनंद के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई सोमन कपूर Third party image reference बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर अब मिसेज आहूजा बन चुकी हैं। सोनम की शादी अब तक की साल की सबसे बड़ी शादी बहुत धूमधाम से हुई। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। इस दौरान अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, स्वरा भास्कर, सैफ अली खान और रेखा जैसे सितारे इस शादी में शामिल हुए। Third party image reference सोनम और आनंद ने 8 मई को एक दूसर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। आपको बता दें कि सोनम शादी के बाद पहली बार अपने पति आनंद के साथ स्पॉट हुई थी। Third party image reference नई नवेली दुल्हनिया सोनम कपूर पति आनंद के साथ साड़ी में नजर आईं। इसके बाद से कयास यही लगाए जा रहे हैं कि सोनम कपूर कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने की तैयारी में थे और इसी सिलसिल में वो उड़ान भर रही है। Third party image reference सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को महज 4-5 दिन ही हुए हैं लेकिन इंडस्ट्री की ग्लैम दिवा सोनम कपूर अपनी शादी और कामकाजी जिंदगी में गजब ...